प्रदेश भर में स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और लगातार हुई 7 मौतों के बाद प्रदेश भर में स्वास्थय विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर डीएस रावत ने हैलो उत्तराखंड न्यूज से बात करते हुए कहा कि सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक 80 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 22 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जबकि इनमें 5 लोग उत्तरप्रदेश के भी शामिल हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि इस मौसम में गर्भवती महिला, बच्चों, बुर्जगों व जो खांसी व दमा के मरीज हैं उनको खासा अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है।