देहरादून: स्वास्थ्य विभाग के लाख दावों के बाद भी प्रदेश में स्वाइन फ्लू तेजी से पांव पसार रहा है। स्वाइन फ्लू का प्रकोप कम होने के बजाए दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है। न सिर्फ यह बीमारी एक के बाद एक मरीजों को अपनी जद में ले रही है, बल्कि स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तक 19 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है।
डीजी हेल्थ अर्चना श्रीवास्तव ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि अब तक 170 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है जिनमे से 147 मामले उत्तराखंड प्रदेश के है और अन्य 23 मामले दुसरे राज्यों से सम्बंधित है जो अपना इलाज देहरादून में करवा रहे है।