पिछले कई सालों से देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास आज सफल हो गया है। देश के कुल 30 शहरों की सूची में देहरादून 16 वें नंबर पर रहा। अपने चौथें प्रयास में देहरादून ने यह सफलता पाई है। बताएं कि पिछली बार मात्र आधे अंकों से देहरादून स्मार्ट सिटी बनने से चूंक गया था। सरकार भी पिछली बार कांग्रेस की थी।
लेकिन आज देहरादून को स्मार्ट सिटी में शामिल करने की घोषणा शहरी विकास मंत्री औऱ सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कर दी है। इस योजना में केंद्र सरकार से 500 करोड़ की सहायता दी जाएगी औऱ 500 करोड़ राज्य सरकार को देने होंगे। प्रथम चरण की यह योजना कुल 1407 करोड की है। जिसमें देहरादून शहर के 875 एकड़ यानी 10 वार्डो में काम होना है।
इस योजना में पलटन बाजार,गांधी पार्क,इसी रोड़, नगर निगम, चौराहों आदि कई जगहों का सौंदर्यकरण से लेकर चौडिकरण होना है। मदन कौशिक का कहना है कि स्मार्ट सिटी का यह कार्य आज से शुरू हो गया है औऱ इसे 2020 तक पूरा कर दिया जाएगा।