बारह किलो सोने के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को आज नैनीताल सीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल कल हल्द्वानी में पुलिस ने उत्तराखंड के ही रहने वाले नरेश रयप्पा और एक भूटानी महिला लोपचेंग को राजस्व खूफिया विभाग और राज्य राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था।
आपको बता दें कि इन दोनों पर राजस्व खूफिया विभाग संदिग्ध गतिविधि की वजह से कई दिनों से नजर रख रही थी। वहीं कस्टम एक्ट के तहत दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर दिया हैं। बरामद सोने की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ रूपए है।