माना की मनमानी का मतलब गुनाह नहीं होता लेकिन अगर यही मनमानी स्कूलों में चले और इसका खामियाजा बच्चों के मां- बाप की जेबों पर पड़े तो फिर याद रखिए ये मनमानी गुनाह बन जाती है।
इसी के चलते हल्द्वानी में सेल टैक्स की टीम ने स्कूल की किताबों औऱ कपड़ो की दुकानों में छापा मारा। छापेमारी की खबर मिलते ही सभी स्टेशनरी की दुकानों में हड़कम्प मच गया। छापेमारी में कई लाख रुपये की सेल टैक्स चोरी मिली है। छापामारी के दौरान सेल टैक्स टीम को बेचे गये समानों के पक्के बिल नहीं मिले । हर जगह बिना बिल के ही समान बेचा जा रहा था साथ ही साथ ग्राहकों को भी स्कूल के समान मंहगे दामों में बेचे जा रहे थे। जिसकी शिकायत मिलने के बाद सेल टैक्स टीम ने ये कार्यवाही की है।
इस घटना के बाद प्रदेश के सभी स्कूलों और स्कूलों के समानों को बेचने वाले दुकानदारों में भय का माहौल बन गया है। लेकिन ये बात तो तय है कि स्कूलों का अब शिक्षा देने से ज्यादा ध्यान अपना समान मंहगे दामों पर बेचने पर है। जिस पर जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए।
छापेमारी अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट केके मिश्रा, एसडीएम एपी बाजपेयी और सेल टैक्स विभाग की टीम मौजूद थी।