रूद्रप्रयाग: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज रुद्रप्रयाग जिले का दौरा किया। इस दौरान सीएम रावत ने 144 करोड लागत की 29 योजनाओं का शिलान्याश व लोकार्पण किया और फिर जनता की पंजीकृत 320 शिकायतों में से 157 शिकायतों का निराकरण किया ।
सीएम ने यहां नये बस स्टैण्ड पर आयोजित जनता दरवार में सडक, शिक्षा, मनरेगा, स्वास्थ्य, समाजकल्याण राजमार्ग विभाग समेत अधिकान्स शिकायतें सुनीं और ओपचारिक्ताओं के तौर पर समाधान दिया। वहीँ सीएम ने जनता दरवार के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया और फिर विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस मौके पर सीएम ने स्वच्छता अभियान पर भी जोर दिया और कहा कि 2022 तक अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत ग्रामीण के साथ ही नगरीय क्षेत्रों को भी शौच मुक्त किया जायेगा।