सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीक्षांत समारोह में भारतीय परिधान पहनने की दी सलाह

Please Share
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीक्षांत समारोह में भारतीय परिधान पहनने की दी सलाह 2 Hello Uttarakhand News »

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत यूनिवर्सिटी ऑफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के दीक्षांत समारोह पहुंचे जहां उनके साथ – साथ उत्तराखंड के गवर्नर के.के पॉल, यूनियन मिनीस्टर प्रकाश जावेडकर और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी चीफगेस्ट के तौर पर वहां मौजूद रहे। समारोह में सभी ने परिधान पहना हुआ था लेकिन मुख्यमंत्री रावत ने परिधान पहनने से इंकार करते हुए यह सलाह दी कि दीक्षांत समारोह पर पहने जाने के लिए ऐसा परिधान विकसित किया जाना चाहिए, जिसमें भारतीयता की झलक मिलें। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमें अपने पूर्वजों, प्राचीन ज्ञान, संस्कृति पर गर्व करना चाहिए और हमें अपनी जड़ो पर विचार करना चाहिए। उन्होने छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए युवा पीढ़ी को सशक्त भारत का आधार बताया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि युवाओं को अपने देश के लिए समर्पित होना चाहिए । हमारे यहां उच्च शिक्षा में नामांकन की दर 25.53 प्रतिशत हैं। भारत के संदर्भ में इसे आगे बढ़ाये जाने की जरूरत है। रावत ने कही कि नई पीढ़ी को भारत के विकास में भागीदार बनना चाहिए। जैसे कि हनुमान श्रीराम के लिए समर्पित थे, यही भावना हमें राष्ट्र के काम के लिए रखनी चाहिए। छात्रों ने भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की बात का स्वागत किया। यह बात उन्होने ट्विटर के जरिए भी कही। सीएम ने कई ट्विट करते हुए अपने सुझावों को शेयर किया ।

You May Also Like

Leave a Reply