कश्मीर: पुलवामा के पुलिस लाइन पर आतंकियो ने सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग की है। गोलाबारी की ये घटना सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर हुई।
इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि हमले में घायल हुए जवान प्रभु नारायण, पम्मी कुमार, एसबी राज सुधाकर और पुलिसकर्मी मोहम्मद याकूद जोरा को श्रीनगर के 92 बेस अस्तपाल मे भर्ती कराया है।
सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने अज्ञात आतंकियो की तलाश शुरू कर दी है। खबर है कि पुलिस क्वाटर में तीन से चार आतंकी छुपे हैं। बता दें कि आतंकियों ने जहां हमला किया है, वहां पुलिस में कार्यरत लोगों के परिजन रहते हैं। उन्हें भी बचाने का प्रयास जारी है।
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। पुलवामा में फिदायिन हमले के बाद मोइबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ऑपरेशन जारी है और इसमें ड्रोन से भी मद्द ली जा रही है।