पौड़ी: पिछले करीब तीन सालों से पौड़ी के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में लटका हुआ ताला आखिरकार खुल ही गया। मरीजों और तीमारदारों को खून खरीदने के लिए निजी अस्पातलों में मोटी रकम चुकानी पढ़ती थी लेकिन अब जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जड़े ताले के खुलने के बाद से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिल गयी है।
चीफ मेडिकल ऑफिसर आर0एस राणा ने हैलाे उत्तराखंड को बताया कि पहले ब्लड बैंक में पैथोलोजिस्ट की कमी के चलते ब्लड बैंक बंद हुआ। फिर लाइसेंस की अवधी समाप्त हो गयी और लाइसेंस के नवीनीकरण के बाद ब्लड बैंक के उपकरण जवाब दे गए। जिसकी वजह से लगभग तीन साल तक ब्लड बैंक को बंद रखना पड़ा।
सीएमओ पौ़ड़ी के मुताबिक ब्लड बैक में आज से सूचारू रुप से कार्य शुरु हाे गया है और आज ही 8 लाेगाें ने बैंक में ब्लड भी डोनेट किया।