देहरादून में साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है, एक ओर एटीएम से अवेध रूप से हो रही निकासी के चलते जहां पुरे प्रदेश में हडकंप मची हुई है वही साइबर क्राइम से जुडा एक और मामला सामने आया है जिसमे ऑनलाइन शौपिंग के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया गया है।
ठगी करने वाले कल्लू ठाकुर को एस0टी0एफ कि टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी की गिरफ़्तारी झारखण्ड से हुई है एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल ने हैलो उत्तराखंड को बताया की लगभग १४ मामले दर्ज हो रखे है, पूछताछ के दौरान आरोपी कल्लू ठाकुर ने एसटीफ की टीम को बताया की संजय मंडल इन सब ठगी का सूत्रधार है।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब संजय मंडल के घर में छापेमारी करी तो वह से कई फेक सिम, २ लाख रुपये, कई मोबाइल, और सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए है जिनकी कीमत लाखों है।