साइबर क्रमिनल का कहर अभी लगातार जारी है।साइबर क्रमिनल ने दून पुलिस की नाक में दम किया हुआ है। हर घड़ी में बढ़ते इन मामलों से पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है। मात्र देहरादून से ही केवल 4 ही दिन में 53 मामले सामने आ चुके हैं, हालाँकि पुलिस अपनी छानबीन में लगी हुई है और पुलिस का एक दस्ता जयपुर भी भेजा गया है।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने हेल्लो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि जैसे-जैसे अवेरनेस फ़ैल रही है मामलों में तेजी आ रही है। और जहाँ तक एटीएम में सुरक्षा कर्मियों की बात है, तो जल्द ही बैंकों को सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करनी चाहिए। जहाँ तक हो सके ऐसे एटीएम से पैसे ना निकालें जिनमे सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा कर्मी तैनात ना हो।