देहरादून: समाज में बेटियों को बराबरी का दर्जा देने और उनकी शिक्षा के प्रति जन चेतना बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को इस रैली को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।साइकिल रैली दल के काफिले में 15 साईकल शामिल हुई। इस रैली की कमान महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने खुद संभाली।
रेखा आर्य की साइकिल रैली देहरादून रेसकोर्स से शुरू होकर पंतद्वीप हरिद्वार पहुंची। कार्यक्रम के समापन में कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद रही।
बेटियों को संरक्षण और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से निकाली जा रही इस रैली के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।