एंकररू जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के बहुचर्चित सरोजनी देवी हत्याकांण्ड का रुद्रप्रयाग पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस हत्याकांण्ड में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि इस घटना से जुडे एक अन्य आरोपी के फरार होने के चलते खोजबीन की जा रही है। ज्ञात हो कि दो माह पूर्व जखोली ब्लाॅक के लिस्वाटा गांव की सरोजनी देवी का शव घर के पीछे खेत में दफनाया पाया गया था। इसके बाद राजस्व पुलिस ने इस घटनाक्रम की जांच आरम्भ की थी किन्तु काफी दिनों बाद भी इस हत्याकांण्ड का खुलना ना होने के कारण यह मामला रेंगुलर पुलिस के पास हस्तातंरित किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पी एन मीणा ने एक टीम गठित की। दो माह की जांच पड़ताल के बाद इलेक्ट्राॅनिक्स सर्विलांस के आधार पर जनपद चमोली के कोठली गांव निवासी सत्येश उर्फ सोनू का इस घटना में हाथ होना पाया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुल्म भी कबूल कर लिया है जबकि उसने एक अन्य मुकेश थपलिया के भी इस घटना में संलिप्तता बताई। मुकेश थपलिया अभी फरार चल रहा है इसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।
इस विषय पर हैलो उत्तराखण्ड ने जब रुद्रप्रयाग एसपी से बात की तो उन्होने बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जबकि एक फरार है जिसको जल्द ही पकडा जायेगा, इसी के साथ उनसे कुछ सामान भी बरामद हुआ है। दो माह पहले यह आरोपी सरोजनी देवी के घर में लूट के इरादे से घुसे थे और विरोध करने पर सरोजनी देवी की हत्या कर दी।