देहरादून: आज कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी और बढती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। वहीँ दूसरी ओर पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने भी जमकर सरकार को कोसा।
पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने पत्रकारों से वार्ता कर 9 बागी विधायक के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सिद्ध हुआ कि वे सभी दलबदलू थे। साथ ही उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों से 18 सौ करोड़ से भी ज्यादा का घाटा हुआ है और फंडिंग पैटर्न (पहले 50-50 था अब 90-10 है) के बावजूद बजट घाटा है।
इस दौरान उन्होंने सारे विकास कार्यों के ठप होने पर भी सवाल उठाए और कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यों के साथ ही स्कूल और मेडिकल कॉलेज बन्द किये जा रहे हैं।
देखिये वीडियो में क्या कुछ कहा!