देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैश लैस इकोनॉमी के विचार को आगे बढ़ाते हुए आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिजी धन मेले का शुभारम्भ किया। इस डिजी धन मेले का आयोजन मुख्यमंत्री आवास में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाना है।
जिसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को ई प्रणाली से जुड़ने के निर्देश दिये। जिसके तहत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किये गये भीम ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा।
त्रिवेंद्र सरकार ई-प्रणाली को लेकर कितनी संजीदा है इसका अनुमान इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द भीम ऐप का इस्तेमाल शुरु किया जा सके इसके लिए शीघ्र ही उत्तराखंड सरकार जीओ जारी करने वाली है।
सरकार के इस कदम से अब उम्मीद है कि भष्ट्राचार पर कुछ हद तक रोक जरूर लगेगी।