हरिद्वार: हाईवे पर स्थित एक आश्रम में लोक जनशक्ति पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तराखंड राज्य से पार्टी के प्रभारी डॉ हर्षवर्धन ने मुख्य समीक्षाकार के रूप में शिरकत कि अध्यक्षता महेंद्र सिंह कल्लू ने की, इस बैठक में पार्टी के सभी 13 जिलों के जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही दलित सेना के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह कल्लू ने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी अपना पूरा दमखम दिखाएगी जब तक पार्टी उस मजबूत स्थिति पहुंच चुकी होगी कि हम अकेले अपने दम पर लोकसभा चुनाव जीत सकें। प्रदेश प्रभारी डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जरूरी नहीं कि हम बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़े यदि उत्तराखंड में हम लोकसभा चुनाव उस हद तक सक्षम हुए तो हम अकेले अपने दम पर ही 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ! बैठक में पार्टी की मजबूती के लिए कई ठोस निर्णय भी लिए गए तथा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के कई कार्यो का उल्लेख भी किया गया। वही बैठक में दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नरसिंह, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गीता बालियान ,विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार ,दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव जय गोविंद ,केदारनाथ सहित करीब दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।