पिथौरागढ़: शीतकाल को देखते हुये पिथौरागढ़ जिला प्रशासन रैन बसेरे की व्यवस्था, अलाव जलाने और कंबल वितरित कर गरीब और असहाय लोगों को सर्दियों से बचाने का कदम उठाने जा रहा है।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुये कहा कि सभी विभाग अपने कामों को मुस्तैदी के साथ करें। साथ ही डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सड़क पर आवाजाही के लिये पाला प्रभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगाने, उच्च हिमालय क्षेत्रों में सड़कों की आवाजाही को सुचारू रखने के लिये स्नो कटर मशीन और गोदामों में पर्याप्त खाद्यान्न रखें जिससे कि परेशानियों से बचा जा सके।