मसूरीः शरदोत्सव की दूसरी शाम लोक गायक रजनीकांत सेमवाल और पूनम सती के नाम रही। प्रसिद्ध गायक रजनीकांत सेमवाल के गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे, वहीं पूनम की सुरीली आवाज से दर्शकों के बीच खूब समां बांधा।
मसूरी में शरदोत्सव की धूम है। शरदोत्सव में लुत्फ उठाने दूर-दूर से बङी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद ले रहे।
पत्रकारों से बातचीत में प्रसिद्ध गायक रजनीकांत सेमवाल ने कहा कि मसूरी में कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए उनको बहुत अच्छा लगा है।
मसूरी शरदोत्सव को प्रदेश समेत देश भर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं कार्यक्रम की संयोजिका रामी देवी ने कहा कि लंबे समय के बाद हो रहे कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है।