मसूरी: मसूरी शहर के मोतीलाल नेहरू मार्ग पर बरसात के समय नालियों की सफाई करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा नालियों की जालियां हटाई गई, लेकिन विभाग की लापरवाही तो देखिए चार-पांच महीनों में ना तो नालियों की सफाई हुई और ना ही विभाग की जालियां वापस लगाई जिससे इस मार्ग पर आये दिन हादसे होते रहते हैं।
मोतीलाल नेहरू मार्ग से होते हुए कई स्कूलों के बच्चे स्कूल जाते हैं। साथ ही कई सैलानी हाथी पांव, जार्ज एवरेस्ट हाउस और कंपनी गार्डन जाते हैं। नालियों में जाली न होने की वजह से कई मोटर साइकिल सवार हादसों के शिकार हो चुके हैं लेकिन विभाग आँखें मूंदे बैठा है, जिस वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर विभाग इस ओर जल्द सुध नहीं लेता है तो स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।