विधानसभा यानी कि वो जगह जहां पुलिसबल 24*7 सुरक्षा में तैनात रहता है। इस सुरक्षा में किसी भी गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती। इस सुरक्षा में एक छोटी सी चूंक भी पूरे प्रदेश को हिला सकती है।
बावजूद इसके उत्तराखंड विधानसभा की सुरक्षा शायद भगवान भरोसे चल रही है। एक कुत्ता जब विधानसभा के भीतर टहलने लगा तो कुछ देर के लिए ऐसा लगा मानों ये विधानसभा नहीं बल्की कोई पार्क हो जहां आने- जाने पर किसी भी प्रकार की कोई रोक टोक नहीं है।
हालांकि इस कुत्ते को विधानसभा के भीतर जिसने भी देखा वो हंसने लगा और बात को टाल गया। लेकिन कुत्ते का विधानसभा में प्रवेश वहां की सुरक्षा पर कड़े सवाल खड़े करता है। जिसको लेकर अब लगता है कि विधानसभा की सुरक्षा को अब और अधिक मुस्तैद करने की जरूरत है। ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।