जी हां हमारे वरिष्ट नागरिक सस्ती हवाई सेवा का आंनद ले सकते है। एयर इंडिया की योजिना मे बुजर्गों के लिए 50% (बेसिक फेयर पर) कम का प्रावधान हैै। इस योजना को पाने के लिए भारतीय राष्ट्रीयता का एक वरिष्ठ नागरिक होना आवश्यक है और साथ साथ स्थायी रूप से भारत में रहने वाला हो और यात्रा के प्रारंभ होने की तारीख पर 60 वर्ष की आयु प्राप्त करी हो।
हिंदुस्तान मे कहीं भी सफर करना हो तो हमारे बुजर्ग पहले ज़रूर क्लिक करें इस एयर इंडिया की वेबसाइट पर जहां से आप को आगे की जानकारी प्राप्त होगी।
http://www.airindia.in/senior-citizen-concession.htm