हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल यूनिवसिर्टी की स्थिति इन दिनों खस्ता है, मेडिकल यूनिवसिर्टी में मैन पावर की कमी के चलते सब कुछ चैपट हो रखा है। प्रदेश के कई काॅलेजों को मान्यता देने वाले एच0एन0बी उत्तराखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों का टोटा है। यूनिवसिर्टी के कुलपति ने इसी टोटे को लेकर आज सूबे के मुख्यमंत्री त्रीवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और इन रिक्तियों को जल्द से जल्द भरने की मांग की है।
एच0एन0बी उत्तराखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति सुदान सिंह ने हैलो उत्तराखंड के संवाददाता को बताया की यूनिवर्सीटी में कुलसचिव, उपकुलसचिव, नियंत्रक, उपनियंत्रक जैसे सभी अहम पद रिक्त है साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही यूनिवसिर्टी से जुड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा।
यूनिवसिर्टी के सभी कार्यो को अकेले संभालने रहे एच0एन0बी उत्तराखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति सुदान सिंह की सरहाना होनी चाहिए, लेकिन ऐसे मेें सवाल ये उठता है कि आखिर सिर्फ सुदान सिंह की वन-मैन आर्मी के भरोसे कब तक मेडिकल यूनिवसिर्टी चल पाएगी?