देहरादूनः राजधानी समेत पूरे प्रदेश भर में ओवर रेटिंग की शिकायत पर आज प्रदेश वित्तीय मंत्री और आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने वीडियो क्लिप जारी किया है। जिसमें उनका कहना है कि ओवर रेटिंग के लिए उत्तराखंड सरकार ने कड़े प्रावधान रखे हैं।
पहला प्रावधान चालान से संबंधित है, दूसरा प्रावधान रेट लिस्ट डिस्पले की जाए और तीसरा प्रावधान यह रखा गया है कि विक्रेता खरीददार को रशीद दे।
उन्होंने इस वीडियो के जरिए यह भी कहा है कि अभी तक विभाग ने 1हजार 331 दुकानों के चालान काटे हैं।
इस वीडियो में उन्होंने ओवर रेटिंग से शराब बेचने वालों और प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी दी है।