पटना: सीबीआई ने कथित आईआरटीसी होटल घोटाले में लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को समन भेजा है। सीबीआई ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए 11 सितंबर 12 सितंबर को क्रमशः पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
लालू और तेजस्वी पर रेलवे के होटल के बदले पटना के बेली रोड पर दो एकड़ जमीन अपने नाम लिखवाने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई ने 9 जुलाई को उनके पटना में स्थित घर पर छापेमारी भी की थी।
यह मामला लालू यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल का है। तब रेलवे के पुरी और रांची के दो होटल पटना के चाणक्य ग्रुप को दिए गए थे। इससे पूर्व इन होटलों के मालिकों की जमीन आरजेडी सांसद प्रेम गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की डिलाइट मार्केटिंग के नाम से कराई गई। और दो वर्ष पूर्व इस कम्पनी में तेजस्वी निदेशक हुए। बाद में कम्पनी का नाम लारा प्रोजक्ट्स कर दिया गया। इस कम्पनी में राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव भी निदेशक हैं लेकिन तेजप्रताप के नाम से शेयर न होने के कारण उनसे एजेंसी कोई पूछताछ नहीं कर रही है।