रोबोटिक यंत्र से होगी सर्जरी…

Please Share

रोबोटिक यंत्र से होगी सर्जरी… 2 Hello Uttarakhand News »

सूबे के सबसे बड़े अस्पताल दून चिकित्सालय में अब सर्जरी रोबोटिक यंत्र के माध्यम से होगी। आज अस्पताल में इसका डेमो भी दिखाया गया है जिसमें अस्पताल के कई सर्जन मौजूद रहे। यह मशीन करीब 13 करोड़ रुपये की है। इसका इस्तेमाल अभी तक एम्स और पीजीआई चंडीगढ़ जैसे सरकारी संस्थानों में किया जा रहा है और जल्द ही दून अस्पताल में भी रोबोटिक सर्जरी की जाएगी। यह रोबोट एक सर्जरी यंत्र है। इसे नियंत्रित करने की डोर सर्जन के पास होती है, इसमें हाथ की तरह यंत्र होंते है और बीच में थ्री डी कैमरा भी होता है।

रोबोटिक सर्जरी से मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। अब पेट की बड़ी सर्जरीयों में लंबा चीरा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही रोबोटिक सर्जरी में खून भी बहुत कम बहेता है। इस रोबोट से प्रोस्टेट, नेफ्रेक्टामी किडनी और अन्य सर्जरी की जा सकेंगी। वहीं लेप्रोस्कोपी से ऑपरेशन में डाक्टरों को ज्यादा समय तक ऑपरेट करना पड़ता था लेकिन रोबोटिक सजर्री में ऐसा नहीं होगा।

अस्पताल के एम0एस डॉ0 के0के टम्टा ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के लिए मशीन की खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

You May Also Like

Leave a Reply