रोड और स्ट्रीट लाइट्स का बंटाधार..

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून काफी समय से खस्ताहाल से गुजर रही है और इसकी सुध लेने वाले नेताओं और अधिकारियों ने मानो अपनी आँखें मुंद रखी हो… 

राजधानी देहरादून में इन दिनों चोरो के हौसले काफी बुलंद है आये दिन चोरी की कोई नई वारदात सामने आ ही जाती है, इस हौसले को बुलंद करने में कही-न-कही नगरनिगम का हाथ भी है।

रात को सड़को में ऐसा अँधेरा पसर जाता है की चोर आसानी से घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं। सडकों पर लगी स्ट्रीट लाइट केवल नाम मात्र की है जो दिन के उजाले में ही नजर आती है। रात के अंधेरे को चीरने के लिए उसमे रौशनी ही नही होती और चोर गिरोह तसल्ली से किसी भी दुकान का शटर, ताले तोड़ वरदान को अंजाम दे जाते हैं।

इसी तरह सड़क दुर्घटना में भी अंधेरी गलियों का काफी योगदान रहा है, अगर आप हरिद्वार हाईवे की ओर बढे तो एक बार के लिए आप उस अंधेरे को देख कर सहम जायेंगे। अंधेरे की वजह से उस रोड में ज्यादातर दो-पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

अक्सर आपको सड़कों में गड्डे देखने को मिलते होंगे लेकिन राजधानी देहरादून की बात ही निराली है यहाँ सड़क पर गड्डे नही बल्कि गड्डों में सड़क को ढूँढना पड़ता है, पीडब्लूडी गड्डों को भरने के लिए एक दिन सड़क पर नजर तो आई लेकिन न सड़क के गड्डे भरे और न ही ये कार्य आगे बड़ा। लेकिन खानापूर्ति जरुर हो गई।

रोड के खस्ताहालत के चलते हैलो उत्तराखंड ने नेशनल हाईवे निदेशक प्रदीप गुसाईं से बात की, उनके मुताबिक एक महीने के अंदर नेशनल हाईवे में मरम्मत कार्य और टेम्पररी लाइट का इन्तेजाम कर दिया जायेगा। जहा तक हाईवे सड़क निर्माणकार्य की बात है वो सड़क निर्माण करने वाली कंपनी ऐरा कंस्ट्रक्शन्स को पैसे आवंटित न होने की वजह से रुका हुअा हैं।

पीडब्लूडी के चीफ इंजिनियर राजेंद्र गोयल से इस बाबत जब हैलो उत्तराखंड ने बात की तो उन्होंने बताया की सड़क को रिपेयर करने का काम रोजाना हो रहा है लेकिन बारिश की वजह से काम में थोड़ी देरी हो रही है, 10 से 15 दिनों के अंदर सभी गड्डों को पूरी तरह से भर दिया जायेगा।

वही स्ट्रीट लाइट्स को लेकर जब मेयर विनोद चमोली से बात की गयी तो उन्होंने भी कहा की स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करवाने का काम शुरू कर दिया गया है, 5 से 7 दिन के अंदर स्ट्रीट लाइट्स ठीक हो जायेंगी।

धर्मपुर, रायपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, बलबीर रोड, मोहिनी रोड, अधोईवाला, हरिद्वार बाईपास, सभी रोड गड्डों में विलीन हो गयी है, इनके चलते सड़क हादसा होना काफी आम है लेकिन न सड़क दुरुस्त होती है न ही सड़कों में स्ट्रीट लाइट्स ठीक हो रही हैं। लेकिन दावे जरुर किये जाते है जो धरातल में हकीकत बनकर कभी सामने नही आते।

शायद ही किसी राज्य की राजधानी मेन्टेनेन्स के आभाव में इतने बुरे दौर से गुजर रही होगी।

You May Also Like

Leave a Reply