रेल मंत्रालय ने किया बड़ा बदलाव, कई रेलों की बढाई स्पीड, कईयों का बदला टाइम

Please Share
रेल मंत्रालय ने किया बड़ा बदलाव, कई रेलों की बढाई स्पीड, कईयों का बदला टाइम 2 Hello Uttarakhand News »

नई दिल्ली : रेलवे मंत्रालय ने एक बार फिर रेल संचालित करने के समय में बदलाव किया है। 1 नवंबर से रेल में कई बदलाव होने वाले हैं। जिसके लिए रेल मिनिस्ट्री की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है।

मंत्रालय की तरफ से किए जाने वाले इन बदलावों के बाद आम आदमी को काफी फायदा होने की उम्मीद की जा रही है। कई ट्रेनों के टाइम और नंबर में बदलाव किया जा रहा है।

बता दें कि रेल मंत्रायल का ऐसा करने के पीछे का कारण ट्रेनें लेट न हो और सही टाइम से अपने गंतव्य को लोग पहुंचे, बताया जा रहा है। वहीं सूत्रों के अनुसार कुछ ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जा रही है।

रेल मंत्रालय ने किया बड़ा बदलाव, कई रेलों की बढाई स्पीड, कईयों का बदला टाइम 3 Hello Uttarakhand News »जिन ट्रेनों का समय बदला जा रहा है, उनमें झांसी डिविजन की 20, आगरा की 18 और इलाहाबाद डिविजन की 48 ट्रेनें हैं। ट्रेनों के समय में 15 मिनट से लेकर 2 घंटे तक का बदलाव किया गया है। इतना ही नहीं 1 नवंबर से ही लंबी दूरी वाली 700 ट्रेनों की यात्रा अवधि कम होने जा रही है। 48 पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन में बदलने और कुछ ट्रेनों की एवरेज स्पीड बढ़ाकर 55 किलोमीटर प्रतिघंटा या उससे ज्यादा करने की भी योजना रेल मंत्रालय की है।

 

You May Also Like

Leave a Reply