रूद्रपुर एसडीएम व एएमओ को हाईकोर्ट ने किया अवमानना नोटिस जारी

Please Share
रूद्रपुर एसडीएम व एएमओ को हाईकोर्ट ने किया अवमानना नोटिस जारी 2 Hello Uttarakhand News »

नैनीताल : हाईकोर्ट ने आदेश का अनुपालन नहीं करने पर ऊधमसिंह नगर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह व रुद्रपुर के एसडीएम रोहित मीणा को अवमानना नोटिस जारी किया है।

दरअसल, भूतबंगला रुद्रपुर निवासी शमशाद अहमद ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर नेशनल हाईवे-74 व 87 पर लगे होर्डिंग्स व यूनीपोल हटाने की गुहार लगाई थी। बीते साल 12 दिसंबर को कोर्ट ने होर्डिंग्स व यूनीपोल को सड़क से 20 फीट दूर हटाने के आदेश पारित किए थे। इसके लिए इसी साल 28 फरवरी तक की मियाद तय थी। जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को इस कार्य में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मदद करने को कहा गया था, मगर आदेश के अनुपालन में न तो होर्डिंग्स और न ही यूनीपोल हटाया गया। साथ ही पुरानी सिडकुल चौकी के समीप होर्डिंग्स हटाने के बजाय लगा दी गई।

एसडीएम व अपर मुख्य अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई।  न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व एसडीएम रुद्रपुर को अवमानना नोटिस जारी किया है।

You May Also Like

Leave a Reply