सभी टेलिकॉम कंपनी को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा ग्राहक जुटाने वाली मुकेश अम्बानी की रिलायंस कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों में आपने ग्राहकों को नए दमदार ऑफरों की सौगात दे सकती है।
आने वाले चन्द दिनों में जिओ के ग्राहकों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा डीटीएच और ब्रॉडबैंड के उपभोक्ताओं के लिए भी बढ़ी घोषणायें करने की आशंकाए है। टेलिकॉम मार्केट में तगड़ी पैठ बनाने के बाद अब अंबानी डीटीएच और ब्रॉडबैंड कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में है। साथ ही 4जी टेक्नोलॉजी को आम आदमी की जेब में किफायती तरीके से पहुंचाने के लिए फीचर फोन लाने की घोषणा भी अंबानी इंडस्ट्रीज द्वारा की जा सकती है।
जियो के लांच के वक्त 6 महीने तक फ्री इंटरनेट सर्विस देने के बाद अंबानी इस साल सस्ता डाटा प्लान लांच करने की घोषणा कर सकते हैं। यह प्लान 350 रुपये से भी कम का हो सकता है। क्योंकि जिओ के ऑफर्स के बाद सभी टेलिकॉम कंपनीओं ने अपने प्लान भी 350 के इर्द-गिर्द के बनाये है।
अंबानी अपने डीटीएच और ब्रॉडबैंड सर्विस को लांच करने की घोषणा भी कर सकते हैं। ऐसे इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जियो फिलहाल अपने फाइबर ब्रॉडबैंड की फ्री टेस्टिंग मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वडोदरा में कर रही है।