देश के सर्वोच पद के लिए होने वाले चुनाव कि यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार अपने लिए उत्तराखंड राज्य के विधायक और सांसदों से समर्थन की चाह के साथ देवभूमि देहरादून पहुँची। मीरा कुमार ने उत्तराखंड के वासियों को नमन करते हुए सभी दलों से अपने लिए समर्थन की मांग की है।
राष्ट्रपति उमीदवार मीरा कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को व्यक्ति का चुनाव न बनाते हुए विचार धारा का चुनाव बनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्हें 17 दलों से समर्थन मिला है और सर्वसम्मति से उन्हें चुना गया है इसलिए कांग्रेस की विचार धारा को मध्यनजर रखते हुए यूपीए उम्मीदवार को समर्थन दे।
आपको बता दे कि राज्य में कांग्रेस के केवल 11 विधायक है।