रुद्रप्रयाग: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने सपरिवार आज बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल केके पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी केदारनाथ पहुंचे।
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते एक बार समझा जा रहा था कि कार्यक्रम निरस्त हो सकता है मगर सुबह करीब साढे छह बजे केदारनाथ में मौसम खिला और करीब 7:45 बजे राष्ट्रपति एमआई 17 हैलीकॉप्टर से हैलीपैड पर उतरे। मौसम को देखते हुए राष्ट्रपति एटीवी बाहन के जरिये सीधे सेफ हाउस पहुंचे और बिना समय गवाएं मंदिर के अन्दर प्रविष्ट हुए।
मंदिर में राष्ट्रपति ने बाबा केदार के निर्वाण दर्शन कर जलाभिषेक व सूक्ष्म पूजा की। इसके बाद राष्ट्रपति सीधे बाहर आये जहां पर मंदिर समिति के अधिकारियों ने उन्हें काष्ठ प्रतिमा व प्रसाद भेंट किया। मौसम को देखते हुए राष्ट्रपति सीधे हैलीपैड पहुंचे और बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गये। रामनाथ कोविन्द देश के ऐसे तीसरे राष्ट्रपति बने हैं जिन्होने ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के दर्शन किये।
यही नहीं अब तक देश की सात बडी हस्तियां बाबा के दर्शन कर चुकी हैं। जिनमें मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तीन पूर्व प्रधानमंत्री और एक उपराष्ट्रपति बाबा के दर्शन कर चुके हैं।