नई टिहरी: राज्य स्थापना दिवस पर जनपद की न्याय पंचायत स्तर पर पहली बार खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया जायेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने बाकायदा तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
जिलाधिकारी सोनिका ने इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं। उन्होंने इसके लिए मीडिया सहित अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए हैं।
9 से 11 नवंबर को न्याय पंचायतस्तर पर 10 से 17 वर्षीय आयु वर्ष के बालक-बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 14 से 20 नवंबर तक ब्लाकस्तर, 24 से 30 नवंबर को जिलास्तर पर खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। जिलास्तर पर सफल रहने वाले खिलाड़ी 3 से 13 दिसंबर तक राज्यस्तर पर प्रतिभाग करेगें।
डीएम ने बताया कि सीआरसी, बीआरसी, न्यायपंचायतों एवं नगरपालिकाओं के माध्यम से अब तक करीब 10 हजार आवेदन पत्र वितरित किए जा चुके हैं।