उत्तरकाशी
बड़कोट नगर पालिका में कुछ दिन पहले राजीव आवास योजना (रेय)के अंतर्गत कुछ लोगों का आवास हेतु चयन किया गया था, जिसमें अब बडा खुलासा हुआ है।
बता दें कि लाभार्थियों के चयन में भारी धांधली हुई है। इस मुद्दे पर जब हैलो उत्तराखण्ड की टीम ने उत्तरकाशी के डीएम आशीष श्रीवास्तव से बात की तो उन्होने माना है कि राजीव आवास योजना (रेय)के अंतर्गत भारी धांधली सामने आई है। लोगों की शिकायत के चलते हमने जब इसकी जाॅच कराई तो पता चला कि इन आवंटनों में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं। जो कि नगर पालिका द्वारा की गई हैं जिसमें ऊपर से नीचे तक पालिका के अधिकारी कहीं न कहीं लिप्त हैं। इसकी रिपोर्ट कल ही सचिव शहरी विकास राधिका झा को भेजी गई है, जिसमें इन अनियमितताओं के बारें में वर्णन किया गया है। जब तक सरकार का कोई फैसला नही आ जाता तब तक रेय के खाते सीज करने के निर्देश भी दे दिये गए हैं।
अब देखना होगा कि सरकार किस प्रकार से रेय की धांधलेबाजी पर कार्यवाही करती है।