राजस्थान : जालौर जिले में बाढ़ की स्थिति दिनों-दिन भयावह होती जा रही है। हालत ये बन गए है की बाढ़ से जनता और एशिया की सबसे बड़ी गौशाला कहलाये जाने वाली पथमेड़ा गौशाला में गायों को बचाने के लिए आर्मी भी तैनात है।
हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए जौलार के कलेक्टर लक्ष्मी नारायण सोनी ने कहा कि जवाई बांध में पानी की मात्रा ज्यादा होने और सिरोही जिला में भारी बारिश की वजह से जालौर जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है। जिसमे 500 लोगो को रेस्क्यू किया और 9 हजार से ज्यादा लोगो को ऊंचाई वाले क्षेत्र में भेजा गया है।
स्थानीय लोगो को पानी के सैलाब से बचाने के लिए आर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और लोगो को खाना देने के लिए भी अलग से टीम तैनात है। लक्ष्मी नारायण सोनी ने बताया की अब तक 10 बार हेलीकाप्टर के माध्यम से भी लोगों को रेस्क्यू किया गया है वही गौशाला में भी पशुचिकित्सक की दो टीम तैनात है और मिलिट्री भी गायों को रेस्क्यू कर रही है, पशुचिकित्सक टीम के हिसाब से अब तक गाय के मौत का आंकड़ा 500 पार कर चूका है।