आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश की सौ दिन की बीजेपी सरकार पर प्रेस वार्ता कर बोला हमला..
अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि सत्र के दौरान जो रंगदारी का मामला विपक्ष ने सरकार के सामने उठाया था उसपर अबतक सरकार द्वारा कोई कार्यवही नहीं की गई है। बता दें कि दो मई को विपक्ष की नेता इंदिरा ह्रदयेश ने एक वाइस टेप सरकार को सौंपा था।
जिसमें ऊधमसिंह नगर का एक बीजेपी नेता स्थानीय राईस मील मालिक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था।
लोकायुक्त औऱ ट्रांसफर एक्ट पर सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने 100 दिनों के भीतर एक मजबूत लोकायुक्त लाने का वादा किया था, जिसमें वह नाकाम रही है।
उन्होनें कहा कि जिस लोकायुक्त एक्ट को उन्होनें संसदीय परंपरा को ताक पर रखकर सदन में रखा है उस लोकायुक्त को मजबूत नहीं कहा जा सकता।
उनका कहना हैं कि लोकायुक्त के एक सदस्य द्वारा भी जांच की मांग पर जांच के आदेश होने चाहिए। जबकि सरकार के इस लोकायुक्त में बहुमत द्वारा फैसला होने के बाद ही जांच की जा सकेगी।
हालांकि बीजेपी सरकार के सौ दिन पूरे करने पर कांग्रेस ने सरकार की खामियों को गिना कर विपक्ष की मजबूत भूमिका को समने रखा है। अब सरकार विपक्ष के इस सवालों का जवाब किस रूप में देती है यह तय अब सरकार को करना है।