नॉर्थ कोरिया लगातार अपना दबदबा बनाने के लिए कभी जापान तो कभी अमेरिका पर परमाणु परिक्षण मिसाइलें दागता आया है। अब खबर है कि नॉर्थ कोरिया करीब 47 लाख लोगों को सेना में भर्ती करने की तैयारी में है।
यह खबर नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया की रिर्पोट के अनुसार है। जिसमें यह भी कहा गया है कि 47 लाख लोग सेना में भर्ती होने के लिए स्वेच्छा से आगे आए हैं।
रोडोंग सिनमन डेली रिर्पोट के मुताबिक 12 लाख 2 हजार महिलाएं भी सेना में भर्ती होने की इच्छा से खुद आगे आई हैं।
जिस प्रकार नॉर्थ कोरियो से इतनी भारी मात्रा में सेना में लोगों की भर्ती का मामला सामने आया है, उससे लगता है कि नॉर्थ कोरिया जल्द ही हमला करने के लिए तैयारी कर रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते मंगलवार को ही कोरिया को धमकी देते हुए कहा था कि उनका देश उत्तर कोरिया के खिलाफ ”सैन्य विकल्प” के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि दोनों देशों के मध्य और अधिक तनाव बढ़ा तो यह ”विध्वंसकारी” होगा।