बद्रीनाथ मार्ग पर बीते रोज हाथी पर्वत की चट्टान के ढ़ह जाने के बाद यात्रा मार्ग बांधित हो गयी था। जिसके बाद जहां प्रशासन यात्रियों यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद था तो वहीं बीआरओ सड़क से मलबे को हटाकर, सड़क की मरम्मत करने मे जुटी थी।
इसी का परिणाम है कि थोड़ी देर पहले हमने जिलाधिकारी रुद्रप्रायग आशीष जोशी से मार्ग की वर्तमान की स्थिती के बारे में पूछा तो उन्होनें अलगे आधे घंटे में रोड़ को खोल दिये जाने की बात कही। यानी की अब कल से यात्रा पहले की ही तरह सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।