उत्तरकाशी , चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और यात्रीयों का तांता लगा हुआ है जिसके चलते आज यमनोत्री धाम में तीन यात्रीयों की मौत हो गई। इस मुद्दे पर जब हैलो उत्तराखण्ड ने उत्तरकाशी के एसपी से बात की तो उन्होने बताया कि जिन तीन यात्रियों की मौत हुई है वह तीनों ही महिलाएं हैं। उनमें पहली यात्री 1. श्रीमती सुभद्रा राजाराम होगल पत्नि राजा राम होगले उम्र 60 वर्ष निवासी शिव देश्वर सोसाइटी रूम न0 302, रवोर गांव, थाना कलवा, जिला थाणे, मुम्बई की जानकीचट्टी से यमनोत्री जाते समय जिला पंचायत बेरियर से लगभग 100 मीटर आगे (जानकीचट्टी) में पहाड़ी से पत्थर गिरने से सिर पर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गयी। वहीं दूसरी यात्री श्रीमती कमला बाई गुलाब चैधरी पत्नि गुलाब राजा राम चैधरी निवासी 488, सरमानी चाल उधनायाड, सूरत, गुजरात उम्र 55 वर्ष जानकीचट्टी से यमनोत्री जाते समय राम मंदिर के पास ह्रदय गति रुकने के कारण मृत्यु हो गयी। और तीसरी यात्री श्रीमती मोहन कंवर पत्नि दशरथ सिंह कंवर निवासी जोठवाड़ा, लाश नगर, जिला जोधपुर, राजस्थान, उम्र 65 वर्ष की तबियत खराब होने के कारण चाचा – भतीजा होटल जानकीचट्टी में मृत्यु हो गयी है।
।अब तीनों के शवों को स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है ।