भारत-म्यांमार सीमा पर सेना ने उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए कई उग्रवादियों को मार गिराया हैं। वहीं भारतीय सैन्य टुकड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
सेना ने सुबह-सुबह ही इस ऑपरेशन को शुरू किया और लंगखू गांव के पास उग्रवादियों पर धावा बोला। लंगखू गांव भारत-म्यांमार बॉर्डर से करीब 10-15 किमी. की दूरी पर है।
भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड ने बयान में कहा है कि सुबह लगभग 4:45 पर लगभग एक दर्जन जवानों की उग्रवादियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी होती रही।