केदारनाथ हेली सेवा मामले में कल गुरूवार को सभी 14 ऑपरेटरों की मुख्य सचिव रामास्वामी की अध्यक्षता में बैठक होनी है। जिसमें भारतीय वन्यजीव संस्थान के मानकों पर चर्चा होनी है। साथ ही साथ उड़ान के नए रूटों पर भी सहमति बन सकती है।
बता दें कि अभी फिलहाल हेली सेवा रुकी हुई है। जिसको सुचारू करने के लिए कल दिन 12 बजे रामास्वामी सभी ऑपरेटरों को मानकों को लेकर ऑपरेटरों से चर्चा करेंगे। उम्मीद है चर्चा सफल रहेगी और केदार हेली सेवा शुरू हो सकेगी।