नई दिल्ली: देश के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में आज जस्टिस दीपक मिश्रा ने शपथ ली है। जस्टिस दीपक मिश्रा ने चीफ जस्टिस जेएस खेहर की जगह ली है। राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने जस्टिस दीपक मिश्रा को देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई।
दीपक मिश्रा भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले ओडिशा की तीसरे न्यायाधीश हैं। जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल तीन अक्टूबर 2018 को ख़त्म होगा।
जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम कई ऐतिहासिक फैसले दर्ज हैं। उनके द्वारा लिए गए फैसलों में सबसे ज्यादा चर्चा में सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने का फैसला रहा।