रुद्रप्रयाग: केदारपुरी की सुरक्षा को लेकर शासन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 30 करोड़ रुपये देने की बात कही है मगर अभी तक जिला प्रशासन को इस स्वीकृत धनराशि का ना तो शासनादेश मिला है और ना ही धनराशि।
वर्ष 2013 की आपदा में मंदाकिनी नदी से केदारपुरी का काफी भू कटाव हुआ था जिससे केदारपुरी कई स्थानों पर खतरे की जद में है। केदारधाम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने 56 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिससे मंदाकिनी नदी के किनारे सुरक्षा दीवारें बनती हैं।
हाल ही में मुख्यमंत्री राहत कोष से 30 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं लेकिन जिलाधिकारी का कहना है कि धनराशि स्वीकृत होने की बात तो सुनी है मगर अभी जिला प्रशासन को इस सम्बन्ध में आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। धनराशि मिलने के साथ ही धाम में मंदाकिनी नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।