पिथौरागढ जिले के मालपा क्षेत्र में सप्ताह पूर्व आई भीषण आपदा से इलाके की कनेक्टिविटी खत्म हो गई है। जिसके चलते आपदा की सटीक और प्रभावितों की सूचना पूर्ण रूप से नही मिल पा रही है।
लेकिन सीडीओ पिथौरागढ ने आपदा क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए पूरा जोर लगाया है। सीडीओ का कहना है की सबसे पहले तो कनेक्टिविटी को लेकर हम लोग काम कर रहें है। जो नजंग से मालपा के बीच की है। जिसके लिए एक्सचेन्ज ने सात दिन का समय मांगा है। और एयर ऑपरेशन भी जारी है। जिससे फंसे हुये यात्रियों को सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।