उत्तराखंड के देहरादून में लोगों को बिजली का जोर का झटका लगने वाला है। फ्यूल चार्ज एडजेस्टमेंट के नाम पर ऊर्जा निगम ने बिजली की दरों में इजाफा कर दिया है, ये नई दर 1 जुलाई 2017 से 30 सिंतबर 2017 तक के लिए लागू होंगी।
उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन के निर्देशक संचालन अतुल अग्रवाल ने हैलो उत्तराखंड को बताया की नई दरों के मुताबिक बिजली दरों में लगभग 10 पैसे प्रति यूनिट तक की वृद्धि होगी। अतुल अग्रवाल ने कहा की फ्यूल सरचार्ज की वजह से ये वृद्धि हुई है जो हर 3 महीने में बढाया जाता है।
अब चाहे जो भी हो आम जनता को तो मेहेंगे बिजली के बिल का बुगतान करना पड़ेगा, प्रति यूनिट 10 पैसे देने ही होंगे, और हाल ही में यूपीसीएल ने बिजली कि दरे भी बढाई है।