दर्शकों को बहुत जल्द महाभारत का एक ऐसा रूप देखने को मिल सकता है जिसे 1000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस एपिक फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संयुक्त अरब अमीरात स्थित एक भारतीय बिजनेसमैन ने उठाई है। इस फिल्म का प्रोडक्शन जाने-माने एड गुरू वी ए श्रीकुमार मेनन के हाथों में होगा।
इस विशाल प्रोजेक्ट को दो हिस्सों में प्रोड्यूस किए जाने की तैयारियां चल रही हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग सितंबर 2018 तक शुरू कर दी जाएगी, और इसे 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा।
वहीं यदि अरब बिजनेसमैन द्वारा बनाई जाने वाली महाभारत की बात करें तो इस फिल्म से ज्यादा से ज्यादा पैसा निकाले जाने के लिए इसे 100 से ज्यादा भाषाओं में डब किए जाने की बातें कही जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म भारी मात्रा में विजुअल इफैक्ट्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा जो इसके बजट को कई गुना तक बढ़ा देगा।