मसूरी शरदोत्सव की शाम, बॉलीवुड के नाम

Please Share

मसूरी। मसूरी में जारी शरदोत्सव के तीसरी शाम बालीवुड गायकों के नाम रही। शरदोत्सव में बॉलीवुड गायक दिलबाघ सिंह के ‘चिटे सूट ते दाग पै गए’ व ’रस्के कमर’ गाने पर पांडाल में मौजूद दर्शक झूम उठे। वहीं, मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रों और देहरादून से आए रॉक बैडक के कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

मसूरी में लंबे समय बाद आयोजित शरदोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक रंग देखने को मिल रहे हैं। शरदोत्सव पर पहाड़ों की रानी गुलजार नजर आ रही है। एमपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं और देहरादून से आये हुए रॉक बैंड के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीत संगीत की सुंदर प्रस्तुतियों से पांडाल में समां बांध दी।

बॉलीवुड सिंगर दिलबाघ सिंह ने पत्रकारों संक्षिप्त वार्ता में कहा कि उन्होंने भी अपना सफ़र मसूरी शरदोत्सव से शुरू किया था और उन्हें बहुत ख़ुशी है की उन्हें एक बार फिर शरदोत्सव में आने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा कि मुझे बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है ये सब भी मसूरी की देन हैं।

You May Also Like

Leave a Reply