मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 9 साल बाद एक बार फिर शरदोत्सव मेले का शोभायात्रा के साथ शानदार आगाज हो गया है। शोभा यात्रा शहर के लंढौर से माल रोड़ होते हुए गांधी चौक तक निकाली गई। जिसमें विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बैंड की शानदार प्रस्तुती दी।
छह दिवसीय शरदोत्सव 30 अक्टूबर को संपन्न होगा। जिसमें गढ़वाली, हिमाचली, बॉलीवुड और कई अन्य जगह से कलाकारों को आमंत्रित किए गए हैं। आयोजक समिति का कहना है की इस प्रकार के आयोजन से पर्यटन बढ़ेगा और पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति को जानने और समझने का मौका मिलेगा।