10 तारीख से कांवड यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिसके तहत देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने हमसे बात कर कांवडियों से शांति की अपील की है।
खासकर मसूरी को लेकर कप्तान ने कहा है कि कांवडियां मसूरी पर्यटक बनकर आंए। यानी संदेश साफ है कि अगर मसूरी में पर्यटकों को तंग किया गया या बतमीजि की गई तो बर्दाशत नहीं होगा।
साथ ही कांवड यात्रा की सुरक्षा को लेकर आ रही खबरों का खंडन करते हुए एसएसपी ने कहा कि इस तरह की कोई इनपुट नहीं आई है….कांवड़ यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है ।