मछली की दावत बनी आफत, जमानत ख़ारिज….

Please Share
मछली की दावत बनी आफत, जमानत ख़ारिज…. 2 Hello Uttarakhand News »

अल्मोड़ा: – उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बीते दिनों मिली लगभग150 किलो की मछली गाँव वालों के लिए आफत बन गयी है। ग्रामीणों ने रामनगर नदी से विशालकाय मछली पकड़कर गाँव ले गए और मछली की दावत कर डाली जिसका अंजाम गाँव वालों को भुगतना पड़ रहा है।

हैलो उत्तराखंड के द्वारा जब मछली को पकड़ने पर सवाल उठाये गए तोडीएम के दिशानिर्देश में डीएफओ अल्मोड़ा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करी और सोशल मिडिया में वायरल हुई विशालकाय मछली की विडियो के मदद से तहकीकात शुरु कर दी थी।

हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए डीएफओ एस0आर प्रजापति ने बताया, वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पांच ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया था जिनकी सीजेएम कोर्ट में आज जमानत ख़ारिज हो गयी है। अब देखना होगा की दुर्लभ प्रजाति की मछली का शिकार करने और उसकी दावत देने पर और ग्रामीणों पर भी शिकंजा कसता है या मामला पांच लोगो तक ही सिमट कर रह जायेगा।

बताया जा रहा है कि ये मछली दुर्लभ मछलियों में से है जो नदी के पानी की सफाई करती है, यह मछली गौंछ प्रजाति की है।

You May Also Like

Leave a Reply