मैक्सिको: मैक्सिको के दक्षिणी तट पर आए भीषण भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है और सैकड़ों इमारतें ढह गई है।
पहले से ही जहां मैक्सिको ‘कातिया’ तूफान से निपटने की तैयारी में लगा हुआ हैं वही यह भीषण भूकंप मैक्सिको के लिए दूसरी बड़ी राष्ट्रीय आपदा के रूप में उभरा है।
मैक्सिको में आए श्रेणी दो के इस तूफान के आज वेराक्रूज खाड़ी तट पर पहुंचने की आशंका है। इस तूफान के साथ ही जानलेवा बाढ़ के आने का भी खतरा बना हुआ है।